एड्स छूने से नहीं फैलता है: प्रवीण मालवीया एड्स काउंसलर

शामगढ़ में आज 40 लोगों की टेस्टिंग हुई व साथ ही साथ कोविड वैक्सीन नेशन हुआ टीकाकरण कार्यक्रम में 20 लोगों को टीके लगाए गए।

0
50

Shamgarh:आमतौर पर एचआईवी एड्स (HIV-AIDS) के बारे में लोग खुल कर बात नहीं करना चाहते हैं। इसे लेकर लोगों के मन में अनेक भ्रांतियां है एचआईवी मुख्यतः चार कारणों से फैलता है। असुरक्षित यौन संबंध ,संक्रमित सीरिंज या सुई के इस्तेमाल से, संक्रमित गर्भवती मां से उसके बच्चे में, संक्रमित रक्त चढ़ाने से एचआईवी फेलता है।

इसी संदर्भ में आज मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देश अनुसार आज पाइप फैक्ट्री धामनिया दीवान में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बी एल सिसोदिया व मेडिकल ऑफिसर डॉ मनीष दानगढ़ के मार्गदर्शन में पाइप फैक्ट्री के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ,शरद जैन व अकाउंटेंट, धीरज सिंह के सहयोग से कैम्प का सफल आयोजन किया गया।

जिसमें 40 लोगों की टेस्टिंग हुई व साथ ही साथ कोविड वैक्सीन नेशन हुआ टीकाकरण कार्यक्रम में 20 लोगों को टीके लगाए कैंप प्रभारी , नारायण वेद सेक्टर पर्यवेक्षक, नरेंद्र सहरिया पर्यवेक्षक ANM रीना सौराष्ट्री सी एच ओ कृष्णा बैरागी आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग रहा कार्यक्रम के अंत में श्री प्रवीण मालवीय ने आभार व्यक्त किया।