ताजनगरी आगरा में बुधवार रात एक कपड़ा विक्रेता का 16 साल का बेटा गायब हो गया। वह कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। परिवार ने हर जगह तलाश की लेकिन खाली हाथ आए। लापता किशोर के दादा टीएन अग्रवाल आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं। बेटे के लापता होने से परिवार की हालत खराब हो रही है।
मामला कमला नगर थाना क्षेत्र के कावेरी कुंज की है। यहां के रहने वाले मनोज अग्रवाल का बेटा ऋषभ सेंट पीटर्स कॉलेज में 11वीं का छात्र है। बुधवार शाम सात बजे स्कूटी लेकर घर से निकला था। रात 8:30 बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजन को चिंता हुई। कोचिंग सी ब्लॉक तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर है। जब वो वहां पहुंचे तो टीचर ने बताया कि ऋषभ कोचिंग नहीं आया है। उसके दोस्तों ने भी अनभिज्ञता जताई।
कॉलोनी में कई जगह देखा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इस पर थाना कमला नगर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। ऋषभ घर से निकलता हुआ नजर आ रहा है। दादा टीएन अग्रवाल ने बताया कि पोते की तलाश में सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किया गया है। वह मोबाइल घर पर छोड़ गया है। पोते के नहीं मिलने से सभी लोग परेशान हैं। वहीं थाना कमला नगर के प्रभारी विपिन गौतम का कहना है कि रेलवे और बस स्टैंड पर तलाश की गई है। मगर, कोई सुराग नहीं लग सका है।