केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद अफजाल अंसारी ने दी अपनी प्रतिक्रिया

अफजाल ने कहा कि भले ही सरकार की साख को ताक पर रखकर हत्या करा दी जाए, ये बात और है। लेकिन, सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुद माफिया हैं।

0
33

सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ‘डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) से बड़ा गुंडा कोई नहीं हो सकता’ बयान के बाद मुख्तार अंसारी के भाई सपा के प्रत्याशी सांसद अफजाल अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। डिप्टी सीएम को अफजाल अंसारी ने माफिया बताया है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बयान दिया था कि अखिलेश की माफिया से रिश्तेदारी है, वह रिश्तेदारी निभाएं। हमारी माफिया से दुश्मनी है। हम दुश्मनी निभाएंगे। हम माफिया और अपराधी पर कानून के हिसाब से कार्रवाई करते रहेंगे। उस बयान के बाद अफजाल अंसारी ने कहा कि सरकार एक पक्ष से बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह को बचाने में लगी है।

उन्होंने कहा कि भले ही सरकार की साख को ताक पर रखकर हत्या करा दी जाए, ये बात और है। लेकिन, सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुद माफिया हैं। उनपर 16 मुकदमे हैं और 302 के भी वो मुल्जिम हैं। वे विधायक का चुनाव भी हार गए। वे बेशर्म लोग हैं, जो हारने के बाद भी पद स्वीकार करते हैं और हारने के बाद भी लंबी-लंबी बातें करते हैं।

अफजाल अंसारी ने कहा कि, केशव प्रसाद मौर्य, योगी आदित्यनाथ, नरेंद्र मोदी का जो तिलित्म है वो टूट चुका है। इस घटना से ही नहीं, पूरे देश को जो उन्होंने जो नुकसान पहुंचाया है। इस घटना के कारण (मुख्तार की मौत से) दब गया इलेक्टोरल बांड का मुद्दा, सर्वोच्च न्यायालय ने अभी पूछा है कि क्यों न ईवीएम पैट और वीवीपैट का मिलान कराया जाए।