पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से बीजेपी ने तीन राज्यों में अपनी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना ली। जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ शामिल है। पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद अब बीजेपी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की ओर बढ़ गई है।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी
तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का ऐसा जादू चढ़ा है कि कांग्रेस के अरमानों पर पूरी तरीके से पानी फिर गया। जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी उन राज्यों से भी कांग्रेस को हाथ कुछ नहीं आया और जिन राज्य में बीजेपी की सरकार थी उन राज्यों में बीजेपी ने एक बार फिर से कब्जा जमा लिया है। आप बीजेपी की राहें 2024 की ओर निकल पड़ी है। बीजेपी इस तरीके से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतना चाहती है जिस तरीके से उसने 2014 में फिर उसके बाद 2019 में चुनाव जीता था। उत्तर प्रदेश से बीजेपी के बड़े नेता दावा कर रहे हैं कि यूपी में 80 की 80 सीटें बीजेपी के खाते में आएंगे। वहीं भाजपा के कई नेता यह दावा कर रहे हैं कि एक बार फिर से तीन राज्यों में मोदी में एक ऐसा चला की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन गई। लेकिन भाजपा किसी भी तरीके की कोई भी कमी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नहीं होने देना चाहती है। इसीलिए उसने अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आदेश दिए हैं कि वह जनता के बीच पहुंचकर जनता को बीजेपी के तरफ आकर्षित करें।
इसी महीने बीजेपी करेगी बड़ी बैठकें
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सभी प्रदेशों में अपने पार्टी के पदाधिकारी के साथ में बैठकें करने जा रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के तरफ से बताया गया है कि तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने के बाद अब हमारी नजर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तरफ है। इसी के मध्य 22-23 दिसंबर को पार्टी मुख्यालय पर शाम 3:00 बैठक होने वाली है। जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री से लेकर पार्टी जुड़े सभी वरिष्ठ नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे। यह बैठक रात 9:00 बजे तक चलेगी। जिसमें अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। बताया जाएगा कि सरकार की तरफ से जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उन योजनाओं को जनता तक लेकर पहुंचे हैं उन्हें बताएं कि किस तरीके से देश में जब से मोदी सरकार बनी है देश उन्नति की तरह पहुंच गया है। इसी के साथ-साथ भाजपा की खूबियों के बारे में भी बताया जाएगा।