बिहार: संसद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर इन दिनों काफी हंगामा मचा हुआ है। वही, अब बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में भी हड़कंप मचा हुआ है। इस हंगामे का माजरा यह है कि लेफ्ट और बीजेपी विधायक विधानसभा में आमने-सामने आ गए।
वहीं, सवाल पूछे जाने से रोकने पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने माइक तोड़ दिया है। जिसके बाद लेफ्ट और बीजेपी विधायक आमने-सामने आ गए और दोनों दलों के विधायकों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के विधायक कोई सवाल पूछना चाहते थे, पर उनका माइक ऑफ कर दिया गया जिसके बाद गुस्साए विधायक ने माइक तोड़ दिया है। वहीं बीजेपी विधायक का कहना है कि माइक नहीं तोड़ा है, वह खुल गया है।
गुस्से में विधायक तोडा माईक
गौरतलब है कि, भारतीय जनता पार्टी के विधायक लखेद्र कुमार रौशन (Lakhedra Kumar Roshan) के पूरक प्रश्न पूछे जाने से रोके जाने पर विधायक ने अपना माइक तोड़ दिया, इस पर दूसरे विधायकों ने बीजेपी विधायक को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक वेल में आ गए और उन्हें देख दूसरे विधायक भी वेल में आ गये। जिसके बाद दोनों पार्टियों के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। मारपीट की आशंका को देखते हुए मार्शल ने घेराबंदी कर ली। सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हुई। बता दें कि बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र में बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप का मुद्दा उठाया और वेल में आकर जमकर नारेबाजी की।
माइक का ऊपरी हिस्सा हाथ लगाते ही खुल कर गिर गया:लखेद्र कुमार
बीजेपी विधायक लखेद्र कुमार रौशन ने कहा, “हमने आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय को लेकर पूरक सवाल पर मंत्री का जवाब मांगा, इसी बीच माइक मेरा ऑफ कर दिया गया। हमने कहा माइक क्यों बंद किया गया तो सत्यदेव राम ने अपशब्द कहा, गाली दी। वहीं, माइक को लेकर बीजेपी विधायक ने कहा कि, मैंने माइक नहीं तोड़ा है, माइक का ऊपरी हिस्सा हाथ लगाते ही खुल कर गिर गया, वह पहले से ही खुला हुआ था।”