72 घंटे में 54 लोगो की मौत के बाद दो सदस्यीय जांच टीम बलिया पहुँची

1
23
Ballia

Ballia: ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले से है, जहाँ पिछले 72 घंटो में 54 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में शासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय जांच टीम मौत के कारणों की जांच के लिए बलिया पहुँची है। इस टीम में एक निदेशक संचारी और एक निदेशक चिकित्सा उपचार शामिल है।

जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि किन कारणों से लोगों की मौत हो रही है, इसकी जांच की जा रही है। सबसे ज्यादा मरीज बाँसडीह ब्लॉक और गड़वाड़ ब्लाक से आये हैं। वहां भी हम जाएंगे और वहाँ की लोगों से बातचीत करेंगे कि किन कारणों से इनकी तबीयत बिगड़ी और वहाँ की पानी की भी जांच की जाएगी।

निदेशक संचारी डॉ ए के सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पहले इनमें जो मरीज भर्ती हो रहे हैं, उनकी सीरियस होने का टाइम क्या है? कितने समय में यह मरीज सीरियस हो रहे हैं? 1 से 2 दिन या 1 से 4 दिन या 1 से 2 घंटे। कितना टाइम ड्यूरेशन है जिसमें यह घर से बीमार होने के बाद यहां पर आ गए हैं।

जितने मरीजों से बात की उन्होंने सबसे पहले यही बताया कि उनके सीने में दर्द हुआ। उसके बाद बुखार हुआ और सांस फूलने लगी। यह लक्षण के साथ हम जांच करेंगे। जांच में ब्लड की जांच, यूरीन की जांच और सिरम की जांच होगी और कुछ डायरिया के मरीज हैं। उनके स्टूल की भी हम लोग जांच करेंगे। यह सब टेस्ट होने के बाद हम कोशिश करेंगे कि रिपोर्ट जल्दी से आ जाए। बलिया (Ballia) जिले के 2 ब्लॉकों से ज्यादा मरीज आए हैं तो वहां भी हम लोग जाकर पीने के पानी की भी जांच करेंगे।

Comments are closed.