उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

बांटे गये 400 दरोगा नियुक्ति पत्र

0
72

UP: प्रयागराज (Prayagraj) में रविवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में एडीजी जोन भानु भास्कर और आईजी रेंज चंद्र प्रकाश द्वारा नवनियुक्त 400 उप निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश भी प्रदर्शित किया गया।

नियुक्ति पत्र पाकर जाहिर की खुशी

प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर जिले के 400 अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र पाकर खुशी जाहिर की। जिनमें महिला अभ्यर्थियों भी शामिल है। इन अभ्यर्थियों में फतेहपुर जिले की जुड़वा बहनें भी शामिल रहीं। फतेहपुर के पटेल नगर निवासी शिव कुमार की तीन बेटियां पूनम, अनु देवी और प्रिया हैं। पूनम यूपी पुलिस में सिपाही हैं। अनु और प्रिया जुड़वा बहनें हैं। दोनों ने एक साथ बीएससी की पढ़ाई और साथ में तैयारी करने लगी। दोनों एक साथ दरोगा बनी हैं।

12 मार्च को जाना है ट्रेनिंग सेंटर

जिले में तैनात दरोगा राम चंद्र यादव के बेटे हर्ष यादव भी उपनिरीक्षक बन गया है। वहीं अंकित बीटेक पास हैं और रेलवे समेत कई अन्य परीक्षाओं में सफलता हासिल कर चुके हैं। इसी तरह अमित ने एमएससी और मनीष बीए पास हैं। आईजी रेंज चंद्र प्रकाश ने सभी अभ्यर्थियों को बताया कि 12 मार्च को अपने कागजात लेकर ट्रेनिंग सेंटर पर समय से पहुंच जाएंगे।