अमृतपाल की पत्नी की यात्रा रद्द कराकर अधिकारियो ने भेजा वापस ससुराल

किरणदीप कौर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी होने के कारण उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी गई।

0
78

‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की पत्नी किरणदीप कौर (Kirandeep Kaur) को सुरक्षा एजेंसियों ने बृहस्पतिवार को विदेश जाने से रोक दिया। वह लंदन की फ्लाइट पकड़ने के लिए सुबह 11:40 बजे श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची थीं। किरणदीप कौर एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 117 में टिकट बुक करवाई थी। फ्लाइट ढाई बजे रवाना होनी थी। सुरक्षा एजेंसियों को जैसे ही भनक लगी कि किरणदीप कौर बाहर जाने वाली हैं, तत्काल उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया।

किरणदीप से सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने उनसे लंदन जाने का कारण पूछा

किरणदीप कौर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी होने के कारण उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी गई। उन्हें पूछताछ के इमिग्रेशन कार्यालय ले जाया गया। अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने उनसे लंदन जाने के कारण के बारे में पूछताछ की। उनसे कुछ दस्तावेजों पर अंडर टेकिंग भी ली गई और उनकी यात्रा रद्द करवा कर उन्हें उनके घर जल्लूपुर खेड़ा छोड़ दिया गया। एजेंसियों ने किरणदीप कौर के कुछ दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए है। इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों और अमृतपाल के परिवार ने कुछ नहीं बताया है।

‘किरणदीप कौर ने हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर विरोध जताया’

सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने बताया कि, किरणदीप कौर अपने परिवार के सदस्यों से मिलने जा रही थी। किरणदीप कौर ने कहा था कि, जब उनके खिलाफ इंडिया में कोई केस नहीं है तो उन्हें क्यों रोका गया है। किरणदीप कौर ने हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर विरोध जताया।

बता दे कि, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की पत्नी किरणदीप कौर एनआरआई हैं। उनके पास यूके की नागरिकता है। उनका परिवार मूलरूप में जालंधर जिले के गांव कुलारा का रहने वाला है। उसने अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के साथ इसी वर्ष 10 फरवरी को गांव जल्लूपुर खेड़ा के गुरुद्वारा में शादी कर ली थी। वही, अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है, जिसके बाद से उसके माता-पिता और पत्नी गांव जल्लूपुर खेड़ा में कड़ी पुलिस सुरक्षा में है।