अमित शाह के बयान के बाद CAA के विरोध में फिर बोले अरविन्द केजरीवाल

अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि CAA के कारण होने वाला माइग्रेशन आजादी के समय से भी बड़ा होगा।

0
18

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) CAA के विरोध में फिर से बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि वह सीएए (CAA) के फैसले को मंजूर नहीं करेंगे। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को ANI को दिए इंटरव्यू में सीएए पर जारी सभी तरह के आशंकाओं और विवाद पर जवाब दिए हैं। इसके बाद अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी इस मुद्दे पर दोबारा से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ऐलान किया। अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि CAA के कारण होने वाला माइग्रेशन आजादी के समय से भी बड़ा होगा।

अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि हम अपने बच्चों को रोजगार देने में असमर्थ हैं। उनके लिए रोजगार और घर कहां आएंगे। अपने देश में इतनी गरीबी है, उन्हें कहां से लाएंगे। अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आजादी के बाद काफी माइग्रेशन हुआ। अब जो CAA के कारण माइग्रेशन होगा वो आजादी के दौरान से बड़ा होगा। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पहले घुसपैठिए डरते थे कि उन्हें भारत से निकाल दिया जाएगा। लेकिन अब उनके मन से डर निकल जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार का पैसा हमारे टैक्स का पैसा है। इसे पाकिस्तानियों पर खर्च करना हमें मंजूर नहीं है। केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर आपके घर के सामने पाकिस्तानियों की झुग्गियां बसाई जाएंगी तो क्या ये सही होगा। ये क्या बहु बेटियां सुरक्षित रहेंगी? अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि सरकार पड़ोसी देशों से गरीब लोगों को भारत में बसाना चाहती है।