कौशाम्बी: चायल तहसील (Chail Tehsil) के अधिवक्ता अपनी बात मनवाने के लिए लगातार पांच दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अब समय बीतने के साथ उग्र प्रदर्शन पर उतारू हो गए हैं। अधिवक्ताओं की मांग न पूरी होने पर पांचवे दिन चायल तहसील (Chail Tehsil) परिसर में अधिवक्ताओं ने डीजीपी व प्रमुख सचिव का पुतला दहन कर भारी विरोध प्रकट किया। अधिवक्ता बाहर से पुतला बनाकर लाए और तहसील परिसर में लाकर पुतले के ऊपर अत्यंत ज्वलनशील तरल पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी।
देखते ही देखते डीजीपी व प्रमुख सचिव का पुतला तेज आग की लपट में बदल गया और कुछ ही देर बाद पूरी तरह से पुतला जलकर खाक हो गया। पुतला दहन के बाद अधिवक्ताओं के द्वारा पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और अधिवक्ता एकता जिंदाबाद का नारा लगाया गया। इस दौरान तहसील परिसर में सैकड़ों अधिवक्तागण मौजूद रहे। पुतला दहन की सूचना पाकर पिपरी थाना सहित कई थाना की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती डीजीपी व प्रमुख सचिव का पुतला जलकर खाक हो चुका था।
हापुड़ जनपद में अधिवक्ताओं की पिटाई से आहत चायल तहसील के अधिवक्ताओं के अंदर अब भी आग धधक रही है। इसलिए अधिवक्ता आर – पार की लड़ाई पर उतारू हो गए हैं। हापुड़ जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के तबादले व अधिवक्ताओं की जमकर पिटाई में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही न होने के विरोध में मंगलवार के दिन डीजीपी व प्रमुख सचिव का पुतला दहन कर चायल तहसील (Chail Tehsil) के अधिवक्ताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया।