लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरो पर

0
45

सिद्धार्थनगर: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections) को नज़दीक आता देख प्रशासन द्वारा इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी को लेकर सिद्धार्थनगर जिले के बूथ संख्या 01 (कंपोजित जूनियर हाई स्कूल तेतरी बाजार) तेतरी प्रथम का जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व एसपी प्राची सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बूथ पर वोटिंग लाइन, बिल्डिंग व परिसर का निरीक्षण किया गया।

इसके अलावा एसपी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया। वहीं इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में साफ सफाई व पेंटिंग्स को लेकर मौजूद जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया। इस निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों समेत सदर एसडीएम व निर्वाचन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) को लेकर यह निरीक्षण किया गया है। विद्यालय में अधिकतर चीजें ठीक है जो भी कमियां हैं, उसको लेकर जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है।