बलिया में हीट वेव से हुई मौतों का जिम्मेदार प्रशासन- सपा मंत्री नारद

सपा नेता एवं पूर्व मंत्री नारद का बड़ा बयान

1
6
SP minister Narad

ख़बर यू पी के बलिया से है जहाँ समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री नारद राय (SP minister Narad) आज जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुँचे। उन्होंने जिला अस्पताल में मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए आर.ओ. वाटर उपलब्ध कराने के साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल और ओ. आर. एस.का पैकेट बांटा।

वही मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज जिले में मुख्यमंत्री आ रहे है तो मैं उनसे निवेदन करता हूँ कि वह एक बार जिला अस्पताल आकर देखे कि यहाँ की हालत क्या है। नारद राय (SP minister Narad) ने कहा जिला अस्पताल में हीट वेव से हुई मौतों का जिम्मेदार शासन और प्रशासन है। यहाँ पर सपा सरकार ने ट्रामा सेंटर बनवाया जिसको अभी तक चालू नही किया गया। कल डीएम के निरीक्षण में 15 ए.सी. स्टोर में धूल फांकते मिले जो समाजवादी पार्टी की सरकार ने दिए थे। यही नही नारद राय ने कहा कि जिले में अब तक हजारों की संख्या में मौते हुई है। वही मुख्यमंत्री से मांग की कि मृतक परिवार के आश्रितों को 25- 25 लाख रुपया का मुआवजा दिया जाए।

Comments are closed.