कौशाम्बी में नगर निकाय चुनावों को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने की तैयारी

0
57
municipal elections

कौशाम्बी: जिले में नगर निकाय चुनाव (municipal elections) के संबंध में डीएम सुजीत कुमार एवम एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी है। डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि नगर निकाय की अधिसूचना जारी कर दी गई है। कौशाम्बी जनपद में 4 मई को मतदान एवम 13 मई को मतगणना संपन्न होगी। डीएम ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियो की तैनाती की जा रही है। जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी एवं आर०ओ०, ए०आर०ओ० को नियुक्ति एवं प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव (municipal elections) के लिए 10 जोनल मजिस्ट्रेट, 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 32 प्रभारी अधिकारी, 40 सहायक प्रभारी अधिकारी, 20 निर्वाचन अधिकारी, 37 सहायक निर्वाचन अधिकारी की तैनाती की गई है।