महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर जुबानी हमला करने का कोई भी मौका आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) नहीं छोड़ते हैं। इसी कड़ी में रविवार को आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने फिर एक बार सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का जमकर मजाक उड़ाया। इस बार मुद्दा सीएम एकनाथ शिंदे की वो वायरल तस्वीर थी, जिसमें वो स्वच्छता अभियान के तहत जुहू चौपाटी पर ट्रैक्टर चला रहे थे।
मीडिया ने इस वायरल तस्वीर पर जब आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) से सवाल पूछा, तब पहले तो आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) हंसे और फिर कहा, मैंने उनकी तस्वीर देखी। यह बहुत ही हास्यास्पद है। बीच क्लीनिंग के लिए समुद्र में ट्रैक्टर चला रहे हैं। इससे कुछ फायदा होने वाला है क्या? अगर पोज ही देना था, तो अच्छे से देते।
आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने आगे कहा, ‘मुझे पूछना चाहिए था कि इतने वर्षों का हमारा रिश्ता है, हम एक दूसरे को पहचानते हैं। वैसे भी आप हमारे लोगों को फोन कर पूछते ही है ना कि आओगे क्या, आओगी क्या। मुझे फोन करके पूछना चाहिए था कि आदित्य तू बीच सफाई का काम करता है, कैसे बीच क्लिन करता है मुझे भी बता दे। दरअसल, मैंने तय किया था कि मैं इस मुद्दे पर बात नहीं करूंगा, क्योंकि उनकी वह तस्वीर देखते ही मुझे हंसना आया था, लेकिन ठीक है।’
दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) मुंबई के कई इलाकों का दौरा कर स्वच्छता अभियान का जायजा ले रहे थे। इसी कड़ी में सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) जुहू चौपाटी भी गए थे। यहां सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बीच पर ट्रैक्टर चलाकर साफ-सफाई की। सीएम शिंदे की ये तस्वीर कुछ ही पलों में वायरल हो गई। बता दें कि पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) खुद पिछले कई वर्षों से बीच क्लीनिंग के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।