अधीर रंजन ने पीएम की तुलना नीरव मोदी से की, संसद में मचा हंगामा

अधीर रंजन ने कहा कि ये हमारे अविश्वास प्रस्ताव की ताकत है कि हम प्रधानमंत्री को खींचकर सदन में ले आए।

0
23

केंद्र की मौजूदा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का आज आखिरी दिन है। आज शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पूरी चर्चा का जवाब देंगे और उसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। इससे पहले 8 और 9 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हुई। बहस की शुरुआत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने की थी।

वही नौ अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। जहाँ गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में मणिपुर की पूरी तस्वीर साफ तौर पर रखी और कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

वही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लोकसभा में पहुंचे हैं। जहाँ प्रधानमंत्री (Narendra Modi) के सदन में आते ही सदन में मोदी… मोदी के नारे गूंजने लगे। जहाँ अभी कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी बोल रहे हैं।

पीएम मोदी के सदन में आने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये हमारे अविश्वास प्रस्ताव की ताकत है कि हम प्रधानमंत्री को खींचकर सदन में ले आए। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि बहुमत आपके पक्ष में है लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी थी कि हमें यह प्रस्ताव लेकर आना पड़ा।

अधीर रंजन चौधरी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें लगता था कि नीरव मोदी इस देश से भाग गया है लेकिन अब हमें लगा कि नहीं नीरव मोदी कहीं नहीं गया है। वह नरेंद्र मोदी के रूप में यहीं बैठा हुआ है और नरेंद्र मोदी नीरव मोदी का रूप लेकर देश से बाहर चले गए हैं।