द होराइजन स्कूल में ADG प्रकाश डी ने किया अभिज्ञान आडोटोरियम का उद्घाटन

0
43

Uttar Pradesh: बलिया (Ballia) में गड़वार में स्थित द होराइजन स्कूल (The Horizon School) में ADG प्रकाश डी ने अभिज्ञान आडोटोरियम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे प्रकाश डी, आई, पी.एस. (एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस) आवास निगम उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि देवरंजन वर्मा पुलिस अधीक्षक बलिया और अरविन्द कुमार सिंह ए. डी. जे (भोजपुर आरा) ने इस आडोटोरियम का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रवज्वलित व गणेश वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि मैं विद्यालय परिवार को धन्यवाद देता हूं, जो इस शुभ अवसर पर हमें आमंत्रित किया। इसके लिए मैं सदैव भारी रहूंगा। उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का अध्यापक एक कुम्हार जैसा है। कुम्हार मिट्टी के बर्तनों को इतना सुन्दर बनाता है। ठीक उसी तरह अध्यापक है। जैसा चाहेगा वैसा बच्चों को ढालेगा। मैं विद्यालय की पूरी टीम को बधाई देता हूं। इस विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह जी ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और साथ ही साथ विशिष्ट अतिथियों का भी आभार प्रकट किया।

द होराइजन स्कूल (The Horizon School) के प्रधानाचार्य एस सिंह जी ने विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा एवं श्री अरविंद कुमार सिंह ए. डी. जे (भोजपुर आरा) डॉ0 अजय नारायण सिंह सीनियर डायरेक्टर द होराइजन बलिया को बुके व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।