हरदोई में एडीजी लॉ एंड आर्डर का पूरी तरीके से किया जा रहा पालन

0
9

Hardoi: एडीजी लॉ एंड आर्डर को पूरी तरीके से सफल बनाने के लिए हरदोई पुलिस (Hardoi Police) अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी के द्वारा अथक प्रयास किया जा रहे हैं। हरदोई जनपद में विभिन्न चौराहो एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ रिहर्सल की गई। आगामी लोक सभा चुनाव व त्यौहारों के मद्दे नजर रखते हुए दंगा नियंत्रण योजना का निरीक्षण कर सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिये गये है। कानून व्यवस्था की प्रभावी तैयारी के परिपेक्ष शाहबाद सर्किल क्षेत्र में दंगा नियंत्रण योजना के क्रियान्वयन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक के द्वारा विभिन्न चौराहों पर संवेदनशील स्थान पर दंगा नियंत्रण योजना का निरीक्षण किया गया है।

हरदोई पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी के द्वारा बताया गया है कि एडीजी लॉ एंड आर्डर को पूरी तरीके से जनपद में लागू करने के लिए हरदोई पुलिस पूरी तरीके से सक्रिय है। लोकसभा चुनाव व त्योहार को देखते हुए किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हरदोई पुलिस (Hardoi Police) तैयार है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी के साथ एसडीएम, क्षेत्राधिकार शाहाबाद, क्षेत्राधिकार हरपालपुर व अन्य कोतवाली प्रभारी के साथ पुलिसकर्मी मौजूद रहे।