अदीब आज़म ने की पूर्व सांसद तंजीन फातिमा से जेल में मुलाकात

आजम खान उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को पिछले दिनों दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 7-7 साल की सजा हो चुकी है।

0
29

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को पिछले दिनों दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 7-7 साल की सजा हो चुकी है। जिसके बाद तीनों ही उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जिलों में बंद है। आजम खान की पत्नी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा से उनके बड़े बेटे अदीब आजम ने जेल पहुंचकर मुलाकात की है।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों अपनी पत्नी पूर्व सांसद तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं। आजम खान सीतापुर, अब्दुल्लाह आजम हरदोई और डॉक्टर तंजीन फातिमा रामपुर की जेलो में बंद है। उत्तर प्रदेश की सियासत के इस चर्चित परिवार के अहम सदस्य जेल मैनुअल के हिसाब से सजा काट रहे हैं। पूरे नियम और कायदे के तहत परिजन इन तीनों से अलग-अलग जेलों में जाकर मुलाकात कर रहे हैं।

कुछ इसी तरह रामपुर की जेल में आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम ने अपनी मौसी के साथ पहुंच कर अपनी माता डॉक्टर तंजीन फातिमा से मुलाकात की है। अदीब आज़म ने जेल के अंदर दाखिल होने से पहले पूरे नियम और कायदे के साथ लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर अपनी मौसी के साथ जेल में अपनी माता से मुलाकात की है। जेल से बाहर आने के बाद अदीब आज़म ने डॉक्टर तंजीम फातिमा के बारे में बताया कि वह ठीक है, लेकिन जेल तो जेल ही है जो भी बातें हुई वह पारिवारिक थी और अब वह अपने पिता आजम खान और भाई अब्दुल्ला आजम से भी सीतापुर और हरदोई की जेलो मे मुलाकात करने का इरादा बना रहे हैं।