अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बच्चो को यातायात नियमो की दी जानकारी

जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति हेल्मेट, सीटबेल्ट लगाने की अपील की।

0
88
Samar Bahadur

कौशाम्बी: यातायात जागरूकता हेतु मनाये जा रहे यातायात माह नवम्बर 2023 के क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी समर बहादुर (Samar Bahadur), क्षेत्राधिकारी यातायात अभिषेक सिंह, निरीक्षक यातायात राकेश कुमार चौरसिया व यातायात के अन्य कर्मचारीगण द्वारा जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय टेंवा थाना मंझनपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम में यातायात संबन्धी नियमों तथा गुड सेमेरिटन के विषय में बताया गया। यातायात जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट्स वितरित किये गये।

मौजूद छात्र/छात्राओं, अध्यापकों व अन्य लोगो से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। इसी क्रम में यातायात उपनिरीक्षक कमलेश पांडे द्वारा टी आर एस इंटरनेशनल कालेज फकीराबाद में बच्चो को यातायात शपथ एवम् नियमो की जानकारी दी गई। जनपद के विभिन्न चौराहों, तिराहों, वाहन चालकों एवं आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति हेल्मेट लगाने / सीटबेल्ट लगाने की अपील की गयी एवं यातायात नियमों के पालन करने के लिए यातायात जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट्स वितरित किये गये। साथ ही प्रवर्तन की भी कार्रवाई की गयी।