Additional District Judge

Hardoi: असहाय और जरूरतमंदों को निशुल्क न्याय दिलाने के लिए हरदोई में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जहाँ अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने बताया कि, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में सोमवार को तहसील विधिक सेवा समिति सदर में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया ।

लीगल एड क्लीनिक के अभिलेखों का किया बारीकी से निरीक्षण

अपर जिला जज सुधाकर दुबे द्वारा लीगल एड क्लीनिक में अभिलेख व रजिस्टरों का बारीकी से मिलान किया उन्होने निरीक्षण के दौरान लीगल एड क्लीनिक में कार्यरत परा विधिक स्वंय सेवकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि गरीब, असहाय व जरूरतमंदों की सहायता करने हेतु लीगल एड क्लीनिक (Legal Aid Clinic) की स्थापना की गई है।

सुधाकर दुबे ने कहा कि, “विधिक सहायता क्लीनिक के माध्यम से हम उन वंचित वर्ग को न्याय के दरवाजे तक पहुँचा सकते हैं। लीगल एड क्लीनिक आम जन मानस को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करने का काम कर रही है तथा पात्रता के आधार पर नियमानुसार जरूरतमंदों को विधिक सलाह देने का विधिवत कार्य करते रहें ।”

सचिव तहसीलदार डॉक्टर प्रतीत त्रिपाठी (Dr. Pratit Tripathi) ने अपर जिला जज सुधाकर दुबे का बुके देकर भव्य स्वागत किया और साथ ही उन्होंने लीगल एड क्लीनिक से होने वाले कार्यों की जानकारी भी दी। इसी के साथ सुधारक दुबे ने कहा कि, आम जनता को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करने तथा आगामी 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे है।