Siddharthnagar: यूपी के पूर्व डीजीपी व राज्यसभा सांसद बृजलाल (Rajya Sabha MP Brijlal) ने सिद्धार्थनगर का भ्रमण किया। सांसद बृजलाल (Rajya Sabha MP Brijlal) आदर्श ग्राम पंचायत बजहां पहुंचे, जहां उन्होंने चौपाल में लोगों की समस्या सुनी और ग्रामीणों से बातचीत की।
उन्होंने सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी ली कि उसका लाभ लोगों को मिलता है या नही। राज्य सभा सांसद ने 3 आदर्श गांव चुने थे, जिसमे उन्होंने रामपुर, बजहा का भ्रमण किया और सभी विभागों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान वन विभाग व मत्स्य विभाग में बड़ी कमियां पाई गयी। सांसद बृजलाल (Rajya Sabha MP Brijlal) वन विभाग में वृक्षारोपण और ट्री गार्ड को लेकर काफी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि मै मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत करूगा।
उन्होंने आगे कहा कि केवल पेपर में कार्य हुआ है। मत्स्य विभाग में भी भारी घोटाला सामने आया है, जिसमे मत्स्य बीज संचय के लिए पेपर में 20 बीघे के रकबे में कार्य पूर्ण होना दिखाया गया लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और थी। अधिकारी राज्यसभा सांसद के सवालों का जवाब नही दे पाये। अधिकारी सांसद के सवालों पर अपनी कमियां छुपाते नजर आए। राज्यसभा सांसद ने कहा यह मात्र बानगी है, मै मुख्यमंत्री से सबकी जांच कराऊंगा। उहोंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद में काला नमक को लाने के लिए बहुत मेहनत की गयी है। उसमें कॉमन फैसेल्टी सेंटर 12 करोड़ का प्रोजक्ट लगा है जिससे काला नमक का रकबा भी बढ़ा है।