Rampur: फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा (Actress Jayaprada) के कोर्ट से गैर हाजिरी के चलते 6 बार वारंट होने के मामले की सुनवाई स्थानीय एमपी एमएलए कोर्ट में होगी। अभिनेत्री जयाप्रदा पर आचार संहिता उल्लंघन की दो मामलों में कोर्ट से वारंट चल रहे हैं, जिसके चलते पुलिस उन्हें हाजिर करने में नाकाम रही है।
रामपुर जनपद की लोकसभा सीट से फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा (Actress Jayaprada) ने सपा से पाला बदलकर भाजपा के बैनर तले वर्ष 2019 में चुनाव लड़ा था। इस दौरान उनका मुकाबला सपा नेता आज़म खान (Azam Khan) से हुआ था लेकिन वह 1 लाख 9 हजार वोटो के अंतर से चुनाव हार गई थी। चुनाव प्रचार के दौरान जयाप्रदा पर आदर्श आचार संहिता के तीन मामले दर्ज हुए थे, जिनमें से दो मामलों में वह कोर्ट से लगातार गैर हाजिर चल रही है। जिसके चलते उनके खिलाफ छह बार गैरजमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं। जयाप्रदा पर एक मामला स्वर और दूसरा मामला शहजाद नगर थाने में दर्ज हुआ था। पिछली तारीख को एमपी एमएलए कोर्ट के द्वारा एसपी को पत्र लिखकर जयाप्रदा को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए गए थे लेकिन उसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे हैं।