अभिनेता राजपाल यादव पहुंचे माघ मेला, बोले- आत्मशुद्धि कराने आता हूं प्रयागराज

0
147
File Photo

प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र स्थित दद्दा जी शिष्य मंडल के शिविर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक में हिस्सा लेने आए फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि मायानगरी की चकाचौंध से दूर यहां अलौकिक आध्यात्मिक ऊर्जा मौजूद है। संगमनगरी धार्मिक स्थल मात्र नहीं है। ये मानव के कायाकल्प का केंद्र है। जहां आने पर तन-मन स्वत: पवित्र हो जाते हैं। मैं आत्मशुद्धि कराने की मंशा से प्रतिवर्ष प्रयाग आता हूं। इसी कारण 2002 से प्रयाग आ रहा हूं। अनुष्ठान-पूजन में शामिल होकर नई ऊर्जा से लौटता हूं।

राजपाल ने बताया कि गुरु पं. देवप्रभाकर शास्त्री ‘दद्दाजी के सानिध्य में रहकर उन्होंने आध्यात्मिक शक्ति को महसूस किया है। आज दद्दाजी दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके संस्कार व ज्ञान हमारे साथ है। जब कभी संकट में आते हैं तो संगम क्षेत्र का ध्यान करते हैं। इससे समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। बताया कि आने वाले दिनों में उनकी हंगामा 2, भूल-भुलैया 2, बोले चूडिय़ां, हेलो चार्ली फिल्में आएंगी। इनके अलावा चार-पांच वेब सीरीज भी आएगी।

सर्वसम्भाव पार्टी के संस्थापक राजपाल ने कहा कि व्यक्तिगत व्यवस्तता के कारण वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उनका लक्ष्य चुनाव लड़कर लोकसभा या विधानसभा पहुंचने का नहीं है, बल्कि राजनीतिक दल जन-जन को जोड़कर जनसेवा करने के माध्यम से बनाया है। भविष्य में उसी के अनुरूप काम करेंगे। राजपाल ने डा. अनिल शास्त्री के सानिध्य में सेक्टर पांच के ओल्ड जीटी मार्ग स्थित शिविर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। इसके साथ शिवलिंग निर्माण महायज्ञ व महारुद्राभिषेक का हवन करके पूर्णाहुति हुई। अनिल शास्त्री ने कहा कि जनकल्याण के निमित्त वर्ष 2023 के माघ मेला में पुन: पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान संतोष शुक्ल, शनि केशरी मौजूद रहे।