Siddharthnagar: पराली जलाने को रोकने के लिए कृषि विभाग ने अपनी तैयारिया पूरी कर ली है। कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा सभी किसानों को पराली न जलाने को लेकर जागरूक किया जाएगा, जिससे पराली न जलाया जाय। वही कृषि रक्षा अधिकारी विवेक दूबे ने बताया कि पराली प्रबंधन के तहत किसानों को जागरूक किया जा रहा है और कंबाइन धारकों के साथ बैठक हो गयी है। अगर किसान पराली जलाते हुए पाए जाते है तो एक एकड़ के ऊपर जलाने पर पराली पचीस सौ, दो एकड़ के ऊपर पांच हजार और 5 एकड़ के ऊपर पंद्रह हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानों से पराली न जलाने की अपील भी की है।