एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा पर एक्शन

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

0
105

पुलिस ने एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) में सवार एक महिला पर पेशाब करने के संदेह में शंकर मिश्रा को हिरासत में लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके लुकआउट खिलाफ नोटिस जारी कर रखा था। एयर इंडिया की एक फ्लाइट (Air India flight) 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी। विमान के बिजनेस क्लास में एक यात्री शंकर मिश्रा ने 70 साल की बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,294,509,510 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शंकर मिश्रा की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु थी। उसी आधार पर उसकी खोजबीन की जा रही थी। दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तीन जनवरी को शंकर मिश्रा (35) का मोबाइल फोन बेंगलुरु में एक्टिव था। लेकिन उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ है। बेंगलुरु से पहले दिल्ली पुलिस ने कई टीमें मुंबई भेजी थीं, लेकिन वहां उसका पता नहीं चल सका था।

शंकर मिश्रा को उसकी कंपनी वेल्स फार्गो (Wells Fargo) ने किया टर्मिनेट

मामला तूल पकड़ने के बाद आरोपी शंकर मिश्रा को उसकी कंपनी वेल्स फार्गो (Wells Fargo) ने टर्मिनेट कर दिया है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि वेल्स फार्गो अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करता है। हमें यह आरोप बहुत ही परेशान करने वाले लगे। इस शख्स को वेल्स फार्गो से टर्मिनेट कर दिया गया है। हम इस मामले में जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे है। शंकर मिश्रा Wells Fargo कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट था। यह कंपनी अमेरिका की एक मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज कॉरपोरेशन से जुड़ी हुई है।