Ballia: खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है, जहां पीडब्लूडी के अभियन्ताओं और ठेकेदारों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। बलिया (Ballia) में लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों और ठेकेदारों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। जहां पहले अभियन्ताओं ने कुछ ठेकेदारों पर दबंगई, मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। इस मामले में विभाग के जूनियर इंजीनियरों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। पुलिस ने इस मामले में तीन ठेकेदारों पर केस भी दर्ज किया था। मामले में आरोपी 3 ठेकेदार जेल भी गए लेकिन दोनों पक्षों के बीच विवाद अभी भी जारी है। इस विवाद को लेकर अब ठेकेदारों ने भो मोर्चाबंदी की है। ठेकेदारों के आरोप है कि विभाग में करप्शन व्याप्त है और विभाग के अभियंता कमीशनखोरी में जुटे है। आरोप है कि कमीशन न मिलने पर विभाग के जेई ठेकेदारों पर दबंगई का आरोप लगाते है। इतना ही नही ठेकेदारों को झूठे केस में फंसा कर ठेकेदारों पर दबाव भी बनाया जाता है। मामले को लेकर ठेकेदार संघ ने सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।