महाराष्ट्र में इन दिनों शिंदे और ठाकरे दोनों नेताओ के बीच घमासान युद्ध लगातार चल रहा है। वही दोनों पार्टी के नेता एक – दूसरे के ऊपर बयानबाज़ी करते हुए भी नज़र आ रहे है। जहाँ उद्धव ठाकरे सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद भी मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही है। उद्धव ठाकरे गुट के लिए अब एक नई मुश्किल सामने आ गयी है।
महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) ने उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी (Rajan Salvi) पर शिकंजा कसा है। उनको आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ करने के लिए नोटिस दिया है। विधायक राजन साल्वी के साथ-साथ उनकी पत्नी और भाई को भी 20 मार्च को पूछताछ करने के लिए बुलाया गया है।