हरदोई जनपद (Hardoi District) में ABVP के कार्यकर्ताओं (ABVP workers) ने जिला अधिकारी हरदोई (Hardoi) मंगला प्रसाद सिंह को ज्ञापन सौंपकर जनपद में चल रहे अवैध कोचिंग संस्थान व विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हुई है। आपको बता दें कि कार्यकर्ताओं ने इसके पूर्व में भी एक बार जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया हुआ था लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई जिला प्रशासन की तरफ से नहीं की गई। आज सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता कलेक्टर परिसर में पहुंचे, जहाँ पर कार्यकर्ताओं ने बैठकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही जिला प्रशासन से जनपद में अवैध तरीके से जो कोचिंग संस्थान व विद्यालय चल रहे हैं, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की है।
ABVP के कार्यकर्ताओं (ABVP workers) ने बताया कि अगर जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूरन हम सभी लोग जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। आपको बता दें कि जनपद में सैकड़ों की संख्या में अवैध कोचिंग संस्थान व अवैध विद्यालयों का संचालन हो रहा है। जिसके चलते जनपद में जो सरकारी विद्यालय के अध्यापक हैं उन अध्यापकों के पास स्कूल के ही बच्चों को कोचिंग पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जो बच्चे स्कूल के ही अध्यापकों के पास कोचिंग नहीं करते हैं उनको अध्यापकों के द्वारा अनुत्तीर्ण कर दिया जाता है। फिलहाल पूरे मामले को लेकर हरदोई जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जांच टीम गठित करके आवश्यक विधि कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं।