मणिपुर के अंदर हुई दिल दहलाने वाली घटनाओं के वीडियो जैसे-जैसे निकलकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वैसे वैसे राजनीतिक दल भाजपा और मणिपुर सरकार (Manipur government) के खिलाफ आंदोलित होते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में जनपद रामपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री और वहाँ की सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग से संबंधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से देश की राष्ट्रपति को भेजा गया है।
लोकसभा के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे आम आदमी पार्टी भी केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ सक्रिय नजर आ रही है। ऐसे में पार्टी कोई भी मुद्दा छोड़ना नहीं चाहती है। इसका बड़ा कारण है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी अपनी सियासी पेठ बनाने में जुटी है। मौजूदा समय में मणिपुर में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर माहौल गर्म हो चुका है और यही कारण है कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को मौके की नजाकत को देखते हुए किसी भी सूरत में छोड़ना नहीं चाहती है।
सपा नेता आजम खान के धुर विरोधियों में से एक फैसल खान लाला आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता हैं। उन्हीं की अगुवाई में जनपद रामपुर के अंदर दर्जनों कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और झंडे लेकर पार्टी कार्यालय पर जमा हुए। जहाँ पर उन्होंने मणिपुर की दर्दनाक घटनाओं से जुड़े वीडियो के वायरल होने का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। साथ ही मणिपुर के मुख्यमंत्री और वहाँ की सरकार (Manipur government) को बर्खास्त करने की मांग उठाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
आप के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला के मुताबिक मणिपुर के हालात बद से बदतर होते चले जा रहे हैं, लेकिन वहाँ की सरकार से हालात पर काबू नहीं पाया जा रहा है। ऐसे में वहाँ के मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं स्वीकार किया गया है कि मणिपुर में दो या तीन नहीं बल्कि 100 से अधिक घटनाएं घट चुकी हैं। मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य के बाद आम आदमी पार्टी ने देश के राष्ट्रपति से वहाँ के मुख्यमंत्री और वहाँ की प्रदेश सरकार (Manipur government) को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है।