ग्लोबल इन्वेस्टर्स में कुल 33.50 लाख करोड़ रूपये किये निवेश

उर्जा एवम् नगर विकास में आए निवेश को धरातल पर उतारने के लिए क्रियान्वयन शुरू किया गया।

0
59

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) 2023 में आए कुल 33.50 लाख करोड़ रूपये के निवेश का एक तिहाई से अधिक का निवेश आकर्षित करने वाले ऊर्जा, नवीन उर्जा एवम् नगर विकास की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने दोनो विभाग में आए निवेश को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। दोनों विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ कल शाम बैठक कर निवेश प्रस्ताव को शीघ्र अमल में लाने के लिए विस्तृत व प्रभावी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

दोनों विभागों में नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए थे: ऊर्जा मंत्री

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि, दो दिन पहले ही निवेशकों, उद्योगपतियों से लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए दोनों विभागों में नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए थे। इस पर अधिकारियों ने बताया कि, उनके निर्देशानुसार निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन की दिशा में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।

ऊर्जा मंत्री ने निर्देशित किया है कि, प्रो-ऐक्टिव होकर निवेश प्रस्ताव के अमल में निवेशकों की सहायता करनी है। उन्होंने कहा कि, निवेशकों के साथ त्वरित रूप से पर्सनल और वर्चुअल मीटिंग कर व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित किया जाये। उनकी आशंकाओं और समस्याओं पर चर्चा कर आगे का प्रारूप निर्धारित किया जाये।

हर प्रोजेक्ट के प्रगति की समीक्षा की जाये: ऊर्जा मंत्री

उन्होंने आगे कहा कि, दोनों विभागों में इनफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एमआईएस) बनाकर हर प्रोजेक्ट के प्रगति की समीक्षा की जाये। निवेशकों की ज़रूरतों और मांगों को लेकर उनकी चेकलिस्ट बनाई जाये और उन्हें प्राथमिकता से पूरा कराया जाये। प्रोजेक्टों के क्रियान्वयन कॉमिशनिंग से संबंधित माइलस्टोन निर्धारित किया जाये और उन्हें समय से हासिल करने के प्रयास किये जाये। समय सीमा का हर स्तर पर और हर हाल में ध्यान रखा जाये।

इस बैठक में चेयरमैन यूपीपीसीएल एम देवराज, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव अनिल कुमार, सचिव रंजन कुमार, प्रबंध निदेशक पी गुरुप्रसाद, प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, निदेशक नेडा अनुपम शुक्ला, निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा, निदेशक सूडा यशु रुस्तगी आदि अधिकारी उपस्थित थे।