कौशाम्बी में सोमवार को कुल 11 लोगो ने खरीदे नामांकन पत्र

सोमवार को कुल 11 लोगो ने नामांकन पत्र खरीदे है। जिसके बाद अब तक कुल नामांकन पत्रों के खरीदे जाने की संख्या 25 हो गई है।

0
34

कौशाम्बी के लोकसभा सीट सुरक्षित से चुनाव लडने हेतु 26 अप्रैल से नामांकन पत्र की बिक्री कलेक्ट्रेट परिसर में जारी है। सोमवार को कुल 11 लोगो ने नामांकन पत्र खरीदे है। जिसके बाद अब तक कुल नामांकन पत्रों के खरीदे जाने की संख्या 25 हो गई है।

सोमवार को बीएसपी प्रत्याशी के लिए एखलाख बाबू द्वारा शुभ नारायण के नाम से नामांकन पत्र लिया गया शैलेन्द्र कुमार पुत्र संतोष कुमार-निर्दलीय और मटरू लाल-निर्दलीय ने नामांकन पत्र खरीदा है राजेन्द्र सोनकर-बी०एम०पी० ने भी नामांकन पत्र खरीदा है मो0 शारूख द्वारा प्रतीक चन्द्रा निर्दलीय के नाम से नामांकन पत्र लिया गया राजीव कुमार द्वारा पुष्पेन्द्र सिंह निर्दलीय के नाम से नामांकन पत्र खरीदा गया है।

राजू द्वारा संजय कुमार निर्दलीय के नाम से नामांकन पत्र खरीदा गया है। अजय कुमार द्वारा नरेन्द्र कुमार निर्दलीय के नाम से नामांकन पत्र लिया गया राजवंत सिंह द्वारा मंजू चन्द्रा निर्दलीय के नाम से नामांकन पत्र खरीदा गया है। भैरवदीन निर्दलीय ने भी नामांकन पत्र खरीद कर लोकसभा में दावेदारी की है छेदू-निर्दलीय ने भी नामांकन पत्र खरीद कर लोकसभा क्षेत्र कौशांबी में दावेदारी की है।