Madhya Pradesh: राणापुर (Ranapur) में रात्रि करीब 11:00 बजे कालिका माता मंदिर रोड स्थित राठौर समाज के अध्यक्ष नारायण जी राठौर के निज निवास पर अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
राठौर के निज निवास पर लगी आग ने उनके घर पर किराने की दुकान थी। किराने की दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही एक बाइक, एक स्कूटी और एक बड़ा फ्रिज, दो छोटे फ्रिज, 20 कट्टे शक्कर की बोरियां, आटा चक्की पूरी तरह जलकर खाक हो गई। साथ ही घर के उपयोग की सारी चीज आग ने अपने बस में कर के उसे खाक कर दिया। आग इतनी भयानक थी कि प्रत्यक्षदर्शियो द्वारा बताया गया कि अंदर जाना बहुत मुश्किल था। अथक प्रयास से वहां के आसपास के रहवासी जैसे तैसे पीछे का दरवाजा और दीवार तोड़कर घर में प्रवेश किया और आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसमें किसी जान माल की हानि नहीं हुई है।
कहां रही कमी
आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय वासियों द्वारा नगर पालिका को फायर ब्रिगेड के लिए फोन लगाया गया, परंतु फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी एक घंटा लेट पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड पहुंचने के 20 मिनट तक फायर ब्रिगेड का पानी प्रेशर से नहीं चल पाया, जिससे आग और बढ़ती गई। लोगों के अथक प्रयासों से आग बुझाई गई। इसमें नगर पालिका की भूमिका भी अहम है।
अभी कुछ दिनों बाद दीपावली का त्यौहार है। पटाखे नगर निवासियों द्वारा जलाए जाएंगे और छोटी-मोटी आगजनी की घटना होगी। उसके लिए नगर पालिका किस प्रकार से तैयार हैं। इस पर भी सवालिया निशान उठाए जा सकते हैं क्योंकि नगर पालिका द्वारा फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकरों की व्यवस्था रखी जाना उनका दायित्व है जो कल लगी आग के दौरान साबित हो गया।