मनौरी के होनहार कक्षा आठ के छात्र ने कागज व गत्ते से बनाया प्रभु राम का मंदिर

कौशाम्बी में प्रतिभा की नही है कमी।

0
44

Kaushambi: कौशाम्बी जनपद के प्रमुख बाजार महमूदपुर मनौरी तहसील (Manauri) चायल निवासी 15 वर्षीय अनंत केशरवानी उर्फ कान्हा पुत्र मदन केशरवानी ने गजब की कलाकारी दिखाई है। अयोध्या मंदिर के तर्ज पर अनंत केशरवानी ने कागज और गत्ते से प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण कर दिया, जिसे देखकर बाजार के लोग व जनपद के लोग दंग रह गए।

उसने बताया कि यह मंदिर 22 जनवरी से पहले बनकर तैयार हुआ है और अब इसी मंदिर में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधि-विधान से पूजा पाठ करके भव्य तरीके से दीपोत्सव मनाया जायेगा।

अनंत केशरवानी पुत्र मदन केशरवानी निवासी महमूदपुर मनौरी (Manauri) बाजार चायल कौशाम्बी केपीएस स्कूल भैरव भीटी मूरतगंज में कक्षा आठ में पढ़ रहा है। इन छुट्टियों के दिन घर मे बोर हो रहे थे, जिससे उसके दिमाग़ में आया तो उसने श्री राम मंदिर बना दिया।