आसाराम बापू आश्रम राणापुर में एक दिवसीय कार्यक्रम हुआ आयोजित

0
159

Ranapur: परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू जी की पावन प्रेरणा से देव दीपावली के पावन पर्व पर राणापुर (Ranapur) आश्रम पर यह भव्य सत्संग व विशाल भंडारे का आयोजन प्रतिवर्ष के अनुसार साध्वी पूनम बेन के सानिध्य में रखा गया था।

जीवन उपयोगी सामग्री किट का किया वितरण

आज सुबह दस बजे से कार्यक्रम की शुरआत हुई, जिसमे जरूरतमंद गरीब दरिद्र नारायण के लिए एक किट बनाया गया था। जिसमे कंबल, खजूर, मूंग दाल, सरसो तेल, गुड़, नए वर्ष के कैलेंडर आदि कई जीवन उपयोगी वस्तुएं रखी गई थी। जिन्हे सत्संग प्रवचन में आए भक्त जनों को वितरित किया गया।

राणापुर (Ranapur) नगर व आस पास के सभी साधक भाई बंधूओ ने मिलकर सहायता प्रदान की। वही ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में भक्त जन सम्मिलित हुए। सफल आयोजन में समस्त धर्म प्रेमी जनता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

बारिश के बावजूद डटे रहे भक्त जन

कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुए प्रवचन के बीच ही बारिश तेज गति से आ गई। भक्तो को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी भक्त जन आयोजन स्थल पर डटे रहे। इस बीच काफी देर तक बरसात न रुकने पर आश्रम प्रांगण में सभी भक्त जन ने शरण ली व कई घंटे संत श्री आशारामजी आश्रम राणापुर में गुजारा वही हल्की सी बरसात कम होने पर फिर से आयोजन शुरू हुआ।

भंडारे का हुआ आयोजन

कार्यक्रम के समापन में सभी भक्त जनों द्वारा आयोजन में पहुंचे श्रद्धालुओ को भोजन प्रसादी वितरण की गई। विशाल भंडारे में सभी भक्तो ने भोजन ग्रहण किया, वही भोजन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।