केजरीवाल पर टुटा मुसीबतो का पहाड़, अब एक नए घोटाले के मामले में सामने आया नाम

अरेस्ट होने की आशंका के बीच आज यानि गुरूवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

0
46

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक के बाद एक मुसीबतो में जूझते जा रहे है। जहाँ शराब घोटाले में अभी राहत मिली भी नहीं थी कि मोहल्ला क्लीनिक में एक नया घोटाला का मामला सामने आ गया है। अरेस्ट होने की आशंका के बीच आज यानि गुरूवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

इस दौरान अरविन्द केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले दो वर्ष से भारतीय जनता पार्टी की सारी एजेंसी शराब घोटाले में कई छापेमारी की और कई गिरफ्तारी की। लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला। ऐसे फर्जी केस में कई आम आदमी पार्टी के नेताओं को इन्होंने जेल में रखा हुआ है। अब भाजपा मुझे अरेस्ट करना चाहती है।’

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा, ‘फर्जी समन भेजकर ये लोग मुझे बदनाम करना चाहते हैं। इन्होंने मुझे समन भेजा हुआ है और मेरे वकीलों ने बताया कि वो समन गैर कानूनी है। कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा। भाजपा का मकसद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है।’

वही इस बीच प्रवर्तन निदेशालय अब अरविन्द केजरीवाल को चौथा समन भेजने की तैयारी में है। अरविन्द केजरीवाल के जवाब की ED समीक्षा कर रही है। ED ने शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को तीन-तीन बार समन भेजा है लेकिन वो पेशी से बार-बार मना कर रहे हैं। उनकी पार्टी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी की साजिश रची गई है। इसी बीच अब दिल्ली के उपराज्यपाल ने मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी लैब टेस्ट की CBI जांच कराने की सिफारिश कर दी है।

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 3 समन दे चुकी है लेकिन केजरीवाल एक बार भी हाजिर नहीं हुए हैं। ईडी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने घोटाले के 338 करोड़ रुपये गोवा चुनाव में खर्च किए हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी ईडी को आम आदमी पार्टी की लीडरशिप से सवाल पूछने को कहा है।