Kaushambi: कौशाम्बी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के प्रभाष गिरि (Prabhas Giri’s fair) पर मकर संक्रांति पर्व पर लगने वाले सैकड़ो वर्ष पुराने ऐतिहासिक विशाल मेले में इस वर्ष भी इलाके के लाखो लोगों ने मेले का लुत्फ़ उठाया है। कौशांबी जनपद के विभिन्न क्षेत्र के साथ-साथ पड़ोसी जनपद चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज के भी लोग प्रभास गिरि (Prabhas Giri’s fair) का मेला देखने पहुंचते हैं। मकर संक्रांति के दिन लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले में पहुँचे श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में स्नान कर मेला का जमकर आनंद लिया। प्रभास गिरि का मेला देखने वाले लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
मेले में विभिन्न प्रकार के दुकानदारों द्वारा दुकान लगाई गई थी, जहां खरीददारों की भीड़ लगी रही। इतना ही नहीं झूला आदि की व्यवस्था मेले में रही, जिसमें बच्चों ने जमकर आनंद लिया। प्रभास गिरी (Prabhas Giri’s fair) का एकदिवसीय मेला अवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ लेकिन क्षेत्र के लोगों ने काफी उत्साह के साथ मेले का आनंद लिया एवं जमकर खरीदारी की। पभोसा मेला में लगभग 1 घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस की व्यवस्था सही ना होने की वजह से लंबा जाम लग गया। पुलिस मेले में बैठकर डियूटी कर रही थी। मेले में आए हुए महिलाएं और बच्चे परेशान दिखाई पड़े। मंझनपुर एसडीएम व क्षेत्राधिकारी दोनों अधिकारियों को जाम का झाम झेलना पड़ा। दोनों अधिकारियों को खपटीहा गांव के पास से मेला मैदान से 1 किलोमीटर तक दोनों अधिकारियों को पैदल जाना पड़ा।