सिद्धार्थनगर जिले में योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद जगदंबिका पाल,भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान मौजूद रहे।

0
12

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सिद्धार्थनगर जिले के स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद जगदंबिका पाल,भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, सीडीओ जयेंद्र कुमार,एडीएम समेत भारी संख्या में कर्मचारी,समाजसेवी, स्काउट गाइड इत्यादि शामिल हुए।

इस दौरान सभी के द्वारा सूर्य नमस्कार से प्रारंभ कर के विभिन्न योग किया गया।वहीं मीडिया से बात करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल व प्रयास से देश ही नहीं पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर करोड़ो लोग आज योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे है।

उन्होंने आगे कहा, इसमें करोड़ो लोग अपने को स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए योग जैसी विद्या प्रक्रिया शुरू कर रहे है। योग हमारी ऋषियों की एक प्राचीन परम्परा थी जो एक तरह से विलुप्त सी हो रही थी। बिना किसी डॉक्टर के बिना किसी मेडिसिन के जीवन को स्वास्थ्य रखा जा सकता है तो वो योग है।