हरदोई पहुँचा सुगर टेक्नोलॉजिस्ट के 13 देशों के 22 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल

0
57

Hardoi: प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल में निवेश की संभावनाओं को तलाशने के लिए सुगर टेक्नोलॉजिस्ट के 13 देशों के 22 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल हरदोई (Hardoi) पहुँच गया है।

हैदराबाद में होने वाले आगामी सेमिनार से पहले हरदोई की (Hardoi) डीसीएम श्रीराम सुगर द्वारा यूनिट हरियावां में प्री सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के सफल प्रयास से उत्तर प्रदेश में हुए निवेश महाकुंभ से विश्व में प्रदेश की छवि में निखार आया है।

विश्व की इंटीग्रेशन सोसाइटी ऑफ़ सुगर केन टेक्नोलॉजी (ISSCT) ग्रुप ने चीनी उद्योग के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को तलाशा है।

गन्ना किसानों की प्रगति के लिए चीनी उत्पादन के साथ पेट्रोल में एथेनॉल मिश्रण, को-जनरेशन, ऊर्जा, स्वदेशी शराब, खेती के लिए पोटाश का निर्माण तथा गन्ने की खोई से CNG और शकर के निर्यात से डीसीएम श्रीराम सुगर यूनिट हरियावां को मिली है। इस से उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने चीनी मिल में किए जा रहे विभिन्न उत्पादनों तथा अन्य कार्यों को बारीकी से परखा।