बलिया में आबकारी विभाग के उप निर्देशक का बड़ा खेल आया सामने

0
19

Ballia News: खबर यूपी के बलिया जिला से है। जहां आबकारी विभाग की कार्य प्रणाली पर गम्भीर सवाल खड़े हो रहे है। बलिया मे आबकारी विभाग ने अपराधिक चरित्र वालों को शराब की दुकाने आवंटित कर रखी है। मामला मीडिया मे आने बाद अब विभागीय अफसर लाईसेंस धारकों से चरित्र प्रमाण पत्र मांग कर खानापूर्ति मे जुट गये है। नियमों की धज्जियां उडाते हुये आबकारी विभाग के अफसरों ने एक दो नही जिले मे 20 शराब की दुकाने ऐसे लोगों के नाम आवंटित कर रखी है, जिन पर अपराधिक केस दर्ज हैं।

जबकि क्रिमिनल केस दर्ज होने पर किसी को लाईसेंस न देने का स्पष्ट प्राविधान है। नियमों के तहत शराब की फुटकर दुकान का लाईसेंस लेने से पूर्व ही अनुज्ञापी को इस आशय का शपथ पत्र देना होता है कि उस पर किसी तरह का अपराधिक केस दर्ज नही है, लेकिन विभागीय अफसरों ने बड़ा गोलमाल करते हुये 20 से ज्यादा ऐसे लोगों को शराब की दुकानो का लाइसेंस जारी किया। जिन पर अपराधिक केस दर्ज हैं। शिकायत के बाद अब मामला सामने आने पर विभागीय अफसर ऐसे अनुज्ञापियो से चरित्र मांग रहा है। इतना ही नही एक शिकायत कर्त्ता ने विभाग के जिला आबकारी अधिकारी और एक निरीक्षक पर फर्जी केस मे फंसाने का भी आरोप लगाया है।