हरदोई के गांधी भवन में आज 9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (9th International Yoga Day) मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल के द्वारा की गई। कार्यक्रम में जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अलावा अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि योगा करते हुए योगा इंस्ट्रक्टर के बताए गए नियमों का पालन कर रहे थे। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि आज की मॉडर्न लाइफ में स्ट्रेस बहुत है और ऐसे में हम योगा करके निरोग रह सकते हैं। अपने शरीर को फ्लैक्सिबल बना सकते हैं। योगा करने से शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। योग सभी को करना चाहिए।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि जनपद की पांचों तहसील क्षेत्रों में 9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (9th International Yoga Day) मनाया जा रहा है। योग दिवस में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी आदि मौजूद रहे।