DA Hike: आज होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते को मंजूरी मिलने जा रही है। बुधवार को केंद्र की होने वाली मीटिंग में इस पर मुहर लगाई जाएगी। इस बार भी पिछले बार की तरह इंतज़ार लंबा होता जा रहा है। पहले इस पर होली से पहले निर्णय आने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन सरकार ने इस बारे में किसी तरह की घोषणा नहीं की। कैबिनेट में बुधवार को हो रही बैठक में इस पर मुहर लगाई जाएगी। इस बार भी पिछले बार की तरह महंगाई भत्ते (dearness allowance) में चार प्रतिशत का इजाफा होगा।
अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 38 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता मिल रहा है। इस बार के इजाफे के बाद यह बढ़कर 42% हो जाएगा। इसे 1 जनवरी से लागू कर दिया जायेगा। यानी कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी का एरियर सरकार की तरफ से दिया जाएगा। बुधवार को तय समय से कैबिनेट की मीटिंग पीएम मोदी की अध्यक्षता में चल रही है। इसमें महंगाई भत्ते पर मंजूरी सबसे बड़ा मामला है। बैठक से जुड़े सूत्रों का दावा है कि कैबिनेट ने इसको लेकर मन बना लिया है।
- इंडियन रेलवे पुरानी पेंशन योजना
- 7th पे कमीशन PPF स्कीम अपडेट
- गोल्ड प्राइस टुडे वोटर ID-Aadhaar लिंक
- 42 प्रतिशत की दर से मिलेगा महंगाई भत्ता
मार्च में मिलने वाली सैलरी में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाना है। इसके साथ साथ दो महीने का एरियर भी वेतन भोगियों और पेंशनर्स को मिलेगा। महंगाई के चार्ट को देखें तो जुलाई 2022 से लेकर दिसंबर 2022 तक एआईसीपीआई इंडेक्स में 2.6 प्वाइंट की तेजी आई है। इसमें कुल महंगाई भत्ते में 4.40% की बढ़ोतरी हुई है।
दिसंबर 2022 के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ना तय है, लेकिन इसका असली फायदा तब मिलेगा जब इसको अप्रूवल मिल जाएगा। 4 प्रतिशत के उछाल के साथ केंद्रीय कर्मियों की सैलरी में 720 रुपये प्रति महीने का इजाफा होगा। अधिकतम सैलरी रेंज के लिए यह इजाफा 2276 रुपये प्रति महीना होगा। लेवल-3 की न्यूनतम बेसिक सैलरी रेंज 18,000 रुपये पर कैलकुलेशन करने पर…
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
- नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
- अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
- सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
42% महंगाई भत्ता होने पर लेवल-3 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये पर कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
- नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
- अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
- सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए
7th pay commission के आधार पर महंगाई भत्ते का यह आंकड़ा टेंटेटिव है। डीए में बढोत्तररी होने के बाद फाइनल कैलकुलेशन बढ़ सकती है। इससे मंहगाई भत्ते में 4 % का इजाफा होगा।