दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल ने IP यूनिवर्सिटी के प्रक्षिक्षण कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली (Delhi) की लगभग 50-60 प्रतिशत इमारतें बिना योजना के बनी हुई है। इन इमारतों पर आपदा का खतरा मंडराता रहता है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने फर्स्ट बैच के प्रक्षिशण कार्यक्रम में बताया कि दिल्ली में तेज़ी से होते शहरीकरण ने बिना योजना बनी इमारतों की संख्या बढ़ा दी है। ये इमारतें आपदा को झेल नहीं सकती। इसको देखते हुए आपदा मित्रो की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्हें आपदा के समय काम आने वाली चीज़ों का प्रक्षिशण दिया गया है।
द्वारिका कैंपस में नई बनी ‘अटल इंक्यूबेशन सेंटर’ और ‘ऑडिटोरियम, प्लेसमेंट सेंटर एवं ओपन थिएटर’ का उपराज्यपाल ने उद्घाटन भी किया। दिल्ली सरकार के प्रमुख गृह सचिव अश्विनी कुमार का कहना है की इस मोके पर अभी 1800 आपदा मित्रों को प्रक्षिशण दिया जा रहा है।