अतीक गैंग का 50 हजार इनामी शुटर असद कालिया गिरफ्तार

0
235

प्रयागराज: ताजा जानकारी के मुताबिक प्रयागराज पुलिस ने अतीक गैंग के एक शूटर असद कालिया (Asad Kalia) को गिरफ्तार कर लिया है। अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद गुड्डू मुस्लिम और अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने देश के कई इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है। माना जाता है कि मो० असद कालिया शाइस्ता परवीन का राइट हैंड था और वह उसे अपना छठा बेटा मानती थी। उम्मीद की जा रही है कि असद कालिया की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन तक पहुंचने में मदद मिलेगी।