अपूर्वा नर्सिंग होम पर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की 4 सदस्यीय जांच टीम

इस हॉस्पिल मे नवजात शिशु की मृत्यु के बाद भी पैसा वसूलने का आरोप है।

0
485

Ballia: ख़बर यू पी के बलिया (Ballia) से है, जहाँ अपूर्वा नर्सिंग होम (Apoorva Nursing Home) पर स्वास्थ्य विभाग की 4 सदस्यीय जांच टीम पहुँची। इस हॉस्पिल के ऊपर नवजात शिशु की मृत्यु के बाद भी पैसा वसूलने का आरोप लगा है। यूपी के बलिया में नवजात के मौत के बाद पैसे की वसूली प्रकरण मे 10 दिन बाद अपर सी एम ओ डाक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व मे चार सदस्यों की टीम अपूर्वां नर्सिंग होम (Apoorva Nursing Home) की जांच के लिए पहुंची है।

मौके पर एक डाक्टर के अलावे कुछ स्टॉफ मिले। अपर सी एम ओ ने बताया कि डाक्टर और स्टाफो के वैध सर्टिफिकेट एवं अवश्यक कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया लेकिन वे इससे बचते नज़र आये। अपर सी एम ओ इस बात की जाँच करेंगे कि नर्सिंग होम (Apoorva Nursing Home) मानक के अनुरूप है या नहीं। इस नर्सिंग होम मे रेडियोलाजिस्ट, एनेथिसिया के डाक्टर और पैथलाजी से जुड़े डाक्टर या प्रशिक्षित स्टॉफ है कि नहीं, इस पर मौके पर मौजूद डाक्टर अशोक कुमार ने कुछ नहीं बताया। उन्होंने केवल इतना ही बताया कि आगे जांच जारी रहेगी।

आपको बता दे कि सी एम ओ कार्यालय से यह नर्सिंग होम पंजीकृत है। अपर सी एम ओ द्वारा पंजीयन मे अंकित डाक्टर एवं स्टॉफ मौके पर मिले कि नहीं इस बात को नहीं बताया गया। अब सवाल है कि यह जांच एक खाना पूर्ति होंगी या इस नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्यवाही भी होंगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।