वाराणसी में 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने चलाया संयुक्त अभियान

0
59

Varanasi: लोकमानस से जुड़े आस्था के पर्व सूर्य षष्ठी ( डाला छठ ) के पूर्व  नमामि गंगे व 137 सी ई टी एफ बटालियन (प्रादेशिक सेना) 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स (Gorkha Rifle Ganga Task Force) के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर राज घाट से नमो घाट के गंगा तट की सफाई के साथ जागरूकता की। स्वच्छता अभियान के तहत घाटों पर जगह- जगह फेंके गए कूड़े कचरे को भी नमामि गंगे के सदस्यों व जवानों ने कूड़ेदान तक पहुंचाया‌। श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और आम लोगों को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई। वियतनाम से आए पर्यटक और युवा बच्चों ने भी स्वच्छता में रुचि दिखाई। गंगा मैया की जय के बीच सभी ने ‘सबका साथ हो, गंगा साफ हो’ के नारे संग प्रत्येक काशीवासी को गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील की। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि छठ पूजा का महत्व केवल धार्मिक अथवा लोकजीवन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे पर्यावरण और जीवनशैली के बीच के संबंधों को भी रेखांकित करता है। लोकपर्व छठ प्रकृति की अराधना का महापर्व है, जो पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश देता है।