सूरत: प्रजापति विकास ट्रस्ट एवं प्रजापति युवा संगठन द्वारा शुभ लक्ष्मी मार्केट रिंगरोड मोटी बेगम वाड़ी में महा रक्तदान शिविर (Mega blood donation camp) का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान लगभग हजारों की तादात में लोग मौजूद रहें। आपको बता दे कि 315 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें 285 लोगों ने ही रक्तदान किया। यह ट्रस्ट पिछले पांच सालों से लगातार रक्तदान शिविर (Mega blood donation camp) का आयोजन करता आ रहा है। इस बार रक्तदान के प्रति लोगो का रूझान बहुत ही अच्छा मिला, यह बड़ी खुशी की बात है।
ब्लड कैंप कार्यक्रम के दौरान प्रजापति विकाश ट्रस्ट अध्यक्ष मदन गोपाल भोबरिया और प्रजापति युवा संगठन अध्यक्ष कैलाशचंद्र किरोडीवाल ने सभी रक्तदान करने वालें व्यक्तियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। उन्होंने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि संयुक्त तत्वाधान में इस शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें विशेष रूप से सभी लोगों ने अपना योगदान दिया।
ब्लड कैंप कार्यक्रम के दौरान कई खास मेहमान उपस्थित रहे। प्रजापति संगठन केबनवारी लाल, राजकुमार, श्रवण कुमार, सिद्धार्थ, लक्ष्मण, पवन, गोपाल, रामकिशोर आदि ने व्यवस्था को पूरे जोर शोर से संभाला। अतिथि के रूप में कैलाश जी, हाकिम, दिनेश कटारिया, विजय चोमाल, नंदलाल पांडव, विक्रमसिंह, कैलाश घोड़ावाड़ सहित बहुत सारे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।