सामूहिक विवाह सम्मेलन में जीवन भर साथ रहने का 17 जोड़ों ने लिया संकल्प

17 सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज की धर्मशाला में आयोजित किया गया।

0
65

Madhya Pradesh: मालवा की वैष्णो देवी महामाया भादवा माता के प्रांगण में गुप्त नवरात्रि के विशेष मुहूर्त पर मालवीय बलाई समाज का 17 सामूहिक विवाह सम्मेलन (mass marriage conference) समाज की धर्मशाला में आयोजित किया गया। इसमें 17 जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर जीवन भर साथ रहने का संकल्प लिया। 

गणपति स्थापना के साथ आरंभ हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन (mass marriage conference) का समापन विदाई समारोह के साथ हुआ। यहाँ रस्म सुबह सात बजे से शुरू हुई। जहाँ बाराती सुबह सात बजे बारात लेकर आये। जिनका भव्य तरीके से स्वागत हुआ। बारात आने के बाद दोपहर 12 बजे तोरण व वरमाला संस्कार हुए। 

जिसके बाद दोपहर 2 बजे प्राणीग्रहण संस्कार गायत्री परिवार नीमच ने कराया| तीन बजे से मुख्य अतिथियों का आगमन स्वागत हुआ| उसके बाद सभी शादी में शामिल हुए| लोगों ने नव जोड़ों को आर्शीवाद दिए। शाम पांच बजे बारातियों को विदाई दी गई। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संयोजक अशोक खींची पिपलिया मंडी ने बताया कि, “मां भादवा के आशीर्वाद एवं समाज जनों के सहयोग से आयोजन सफल हुआ है”। 

सामूहिक विवाह सम्मेलन (mass marriage conference) समिति में नीमच मंदसौर रतलाम सहित राजस्थान के प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ झालावाड़ सहित अन्य लोग इस शादी में शामिल हुए। जिनके द्वारा यह कार्य आयोजित किया गया था।