उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले (Noida) से एक बड़ी खबर सामने आयी है। अभी अभी खबर मिली है कि नोएडा (Noida) में बगैर रजिस्ट्रेशन चल रहे 14 स्कूलों को बंद किया जायेगा। विभाग ने संचालकों को स्कूल को एक सप्ताह में बंद करने का आदेश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शहरी और ग्रामीण एरिया में काफी संख्या में बिना मान्यता स्कूल चल रहे हैं। इस लिस्ट में कहीं आपके बच्चे् का विद्यालय तो नहीं? बंद होने वाले स्कूलो की सूचि नीचे दी गयी है:-
- नोएडा छिजारसी स्थित सरस्वती वंदना एकेडमी छिजारसी।
- नागर पब्लिक स्कूल शाहदरा एक्सप्रेसवे, छपरौला।
- गोविन्द पब्लिक स्कूल, जलपुर स्थित जेएमडी विद्यापीठ इंटरनैशनल।
- स्टार पब्लिक स्कूल जलपुरा।
- यश इंटरनैशनल स्कूल पुश्ता, एएन पब्लिक स्कूल जलपुरा।
- रेड रोज पब्लिक स्कूल सेक्टर-5 हरौला।
- भारतीय इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-51, एमजी मॉडर्न स्कूल हरौला।
- जैमिनी पब्लिक स्कूल हरौला, आरटीएमएस पब्लिक स्कूल हरौला।
न्यू साइन स्कूल, एनसी पब्लिक स्कूल हरौला।