अम्बेडकरनगर: ग्रामीण आजीविका मिशन (Rural Livelihood Mission) द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर दुकान, उद्योग धंधा स्थापित कर आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर महिलाओं को ब्लॉक सभागार में मगलवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि जलालपुर ब्लॉक के कल 12 समूह की महिलाओं के विभिन्न उद्योग धंधे स्थापित कर वर्तमान समय में आर्थिक रूप से मजबूत हो रही महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर ऐसी महिलाओं को सम्मानित कर उन्हें प्रेरणा स्रोत के तौर पर सम्मानित कर लखपति दीदी का प्रमाण पत्र प्रदान करना था। इसी कड़ी में खंड विकास अधिकारी रामविलास राम ए डी ओ पंचायत बृजेश तिवारी के साथ भाजपा नेताओं ने कुल 12 लखपति दीदी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एन आर एल एफ के ब्लाक मिशन प्रबंधक लक्ष्मीकांत व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
सम्मानित होने वाली ग्रामीण आजीविका मिशन (Rural Livelihood Mission) की दीदी में नगपुर की पूनम, इस्माइलपुर की आशा, लौधना की प्रेमलता, आजन पारा की अर्चना, भस्मा की रीना, खजुरी करौंदी की आरती, लवइया की कविता, गौसपुर ककरहिया की रीता देवी, दाउदपुर की मैना देवी, सलाहुद्दीनपुर की कंचन, शरीफपुर की गायत्री व जगतपुर बिलटई की कुसुम राजभर आदि शामिल थी।