किसानी में लगे लोगों के पास रेंगते हुए आया 12 फीट लंबा अजगर

0
29

Banda: किसान विनोद प्रजापति के खेत में लगी झाड़ियों के बीच अचानक एक विशालकाय अजगर (python) निकल आया, जिससे अफरा तफरी मच गई और वहां काम कर रहे किसानों में दहशत फैल गई। 12 फीट लम्बे अजगर को देखकर किसान खेत छोड़ भाग खड़े हुए।

किसान इन दिनों गेहूं की बुआई को लेकर खेती किसानी में जुटे हुए हैं। यूपी के बांदा में खेती-किसानी कर रहे किसानों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय 12 फीट का लंबा-चौड़ा अजगर (python) खेत में निकल आया। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। किसान खेत छोड़कर भाग खड़े हुए। किसानों ने वन विभाग को सूचना दी है। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों में कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।

दरअसल, तिंदवारी थाना क्षेत्र के बांदा (Banda) फतेहपुर हाइवे पर एक ढाबे के पास कई किसान सरसों और गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे थे। उसी दौरान किसान विनोद प्रजापति के खेत में लगी झाड़ियों के बीच अचानक एक विशालकाय अजगर (python) निकल आया, जिससे अफरा तफरी मच गई और वहां काम कर रहे किसानों में दहशत फैल गई। किसान खेत छोड़कर भाग खड़े हुए। उसी दौरान किसानों ने स्थानीय पुलिस और वन विभाग को सूचना दी।